जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे राहुल गांधी, पाकिस्तानी हमले के पीड़ितों से कर रहे मुलाकात

जम्मू: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती पुंछ जिले पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनी। साथ ही, गोलाबारी से प्रभावित अन्य लोगों की समस्याओं को भी समझा। यह राहुल गांधी का 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर का दूसरा दौरा है। इससे पहले, 25 अप्रैल को वह श्रीनगर गए थे। पुंछ जिले में गोलाबारी से सबसे अधिक नुकसान हुआ है, जहां 20 से ज्यादा लोगों की जान गई।

हेलीकॉप्टर से पुंछ पहुंचे राहुल
राहुल गांधी शनिवार सुबह करीब 9 बजे जम्मू हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए पुंछ गए। उनके साथ कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष रमण भल्ला और युवा नेता नीरज कुंदन भी थे। राहुल गांधी पुंछ में लगभग तीन घंटे रुके और इस दौरान प्रभावित परिवारों से मिले।

पार्टी नेताओं की बैठक और मांगें
राहुल गांधी के दौरे से पहले जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा और पार्टी के प्रभारी डॉ. सैयद नसीर अहमद पुंछ पहुंचे। उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। तारिक हमीद कर्रा ने राहुल गांधी को क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान सीमावर्ती इलाकों में बंकरों के निर्माण, पुराने बंकरों की मरम्मत और प्रभावित लोगों के लिए व्यापक राहत पैकेज की मांग पर चर्चा हुई।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *