बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले कलयुगी बाप को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
हरिद्वार, 28 फरवरी। पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म कर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की शिकायत पर कनखल पुलिस ने पाॅक्सो में मुकद्मा दर्ज कर आरोपित कलयुगी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मूलरूप से यूपी के बागपत का रहने वाला है तथा 40 वर्षो से कनखल में रहकर दर्जी का काम करता है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता की मौत हो जाने पर उसकी मां ने आरोपी से दूसरी शादी की थी। आरोपी पांच वर्षो से दूसरी पत्नि की नाबालिक बेटी को डरा धमकाकर दुष्कर्म कर रहा था। किसी को बताने पर खुद को और बेटी को जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता की मां को इसका पता चलने पर उसने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। आरोपी के पहली पत्नि से तीन बच्चे हैं। पहली पत्नि दिव्यांग है और मिर्गी की बीमारी से भी पीड़ित है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।