National : राज्यपाल से मिले महाराष्ट्र के नए सीएम देंवेंद्र फडणवीस, शिंदे व पवार के साथ मिलकर पेश किया सरकार बनाने का दावा – Khabar Uttarakhand

महाराष्ट्र के अगले सीएम देवेंद्र फडणवीस होंगे। इस बीच देंवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की। तीनों नेताओं ने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन में महायुति नेताओं ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। कल 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे।

कल शाम होगा शपथ ग्रहण समारोह

महाराष्ट्र के भावी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल से मुलाकात की है और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा है। राज्यपाल ने हमें कल शाम 5 बजकर 30 मिनट के लिए शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।

एकनाथ शिंदे का आभार जताया

देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे का आभार जताया। उन्होनें कहा कि उन्होनें मुख्यमंत्री के लिए मेरे नाम की सिफारिश की। पीएम मोदी की मौजूदगी में आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

विकास पर नई सरकार का फोकस होगा

प्रेस कांफ्रेस में अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में विकास की बात होगी और विकास पर ही नई सरकार का फोकस होगा। वहीं, उन्होनें कहा कि पिछले ढाई साल में तीनों ने साथ मिलकर फैसले लिए हैं। आगे भी महाराष्ट्र के पक्ष में सामंजस्य से काम होगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *