लोकसभा चुनाव- 2024 : उत्तराखंड सीमाएं सील, रखी जा रही कड़ी नजर

लोकसभा चुनाव- 2024 : उत्तराखंड सीमाएं सील, रखी जा रही कड़ी नजर

देहरादून : लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा। इसके साथ ही आज आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बार्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रदेश के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं। इसके साथ ही हर बार्डर पर अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती इसलिए की गई है ताकि पड़ोसी राज्यों से किसी तरह की तस्करी न हो पाए।

चुनाव में किसी भी तरह की तस्करी ना हो इसलिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर पुलिस दोनों ओर से चेकिंग कर रही है। खासकर प्रदेश के दो संवेदनशील जिलों हरिद्वार व देहरादून की सीमाओं पर सावधानी बरती जा रही है। दोनों जिलों की सीमाओं पर डेढ़-डेढ़ सेक्शन अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही सीमाओं पर ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

पड़ोसी राज्यों से शराब और नकदी तस्करी की घटनाएं अक्सर सामने आती हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। सीमाओं पर चेकिंग को बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही रात में निकलने वाले वाहनों की गहनता से चेकिंग किए जाने और बाहरी प्रदेशों के वाहन चालकों की जानकारी रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव- 2024 : उत्तराखंड सीमाएं सील, रखी जा रही कड़ी नजर

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *