अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक बिजल्वाण ने किया चिन्यालीसौड़ -सहस्त्रधारा एयर कनेक्टिविटी को यथावत रखने का आग्रह

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून-जोशियाड़ा (कन्सेण) हवाई सेवा के शुभारम्भ हेतु उत्तरकाशी जनपदवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस नई पहल की सराहना करते हुए जनपद में सुगम हवाई यातायात को बढ़ावा देने का स्वागत किया।

साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने यमुनोत्री विधानसभा के अंतर्गत वर्तमान में संचालित चिन्यालीसौड़-सहस्त्रधारा एयर कनेक्टिविटी को यथावत बनाए रखने का अनुरोध किया है, ताकि स्थानीय लोगों को निरंतर हवाई सेवा का लाभ मिलता रहे।

इसके अलावा उन्होंने उत्तरकाशी के विकास खंड नौगांव के बड़कोट-सहस्त्रधारा, विकास खंड पुरोला के पुरोला-सहस्त्रधारा और विकास खंड मोरी के मोरी-सहस्त्रधारा के लिए भी एयर कनेक्टिविटी स्कीम के तहत नई हवाई सेवाओं के विस्तार का आग्रह किया है।

जनपदवासियों को आशा है कि उत्तराखण्ड सरकार इन महत्वपूर्ण सुझावों पर सकारात्मक कदम उठाएगी, जिससे क्षेत्र में यातायात की सुविधाएं बेहतर हो सकेंगी और पर्यटन एवं विकास को नई दिशा मिलेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *