कांग्रेस का रजत जयंती समारोह, अस्पतालों में मरीजों को वितरित किए फल

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के रजत जयंती समारोह पखवाड़े के तहत रविवार को पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सभी जिलों, महानगरों व कस्बों में अस्पतालों में भर्ती मरीजों को फल वितरित किए। इस दौरान देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना और महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने 167 मरीजों को फल बांटे तथा उनकी कुशलक्षेम पूछी।

कार्यक्रम में टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार सहित कुमाऊं के सभी जिलों में जिला एवं महानगर अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में फल वितरण आयोजित किया। देहरादून में धस्माना और गोगी ने जनरल, ऑर्थोपेडिक, सर्जरी तथा पीडियाट्रिक्स वार्डों का दौरा किया। मरीजों में गढ़वाल के दूरस्थ जिलों—चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश के बिजनौर से आए लोग शामिल थे। धस्माना ने अस्पताल अधिकारियों से मरीजों के उचित उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

मीडिया से बातचीत में धस्माना ने कहा, “राज्य निर्माण के 25 वर्ष बीतने के बाद भी स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हैं। दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में हड्डी, सर्जरी, न्यूरो एवं हार्ट उपचार की सुविधाएं नहीं हैं, जिससे जिला अस्पताल केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गए हैं। राज्य आंदोलनकारियों ने घर-पास इलाज की उम्मीद से बलिदान दिए थे, किंतु आज भी देहरादून, ऋषिकेश एम्स या हल्द्वानी आना पड़ता है।” उन्होंने उदाहरण दिया कि इस वर्ष स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले पौड़ी में बस दुर्घटना के घायलों का इलाज टॉर्च एवं मोमबत्ती की रोशनी में करना पड़ा।

डॉ. गोगी ने कहा, “दून अस्पताल के मेडिकल कॉलेज बनने के बाद स्थानीय मरीज कोरोनेशन अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं, जहां डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री जगदीश धीमान, श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, राजेश पुंडीर, शिवानी थपलियाल, राम गोपाल वर्मा, गोपाल गड़िया, इलियास अंसारी, लक्की राणा, वीरेंद्र पंवार, आदर्श सूद, गगन छाछर, सुनील जायसवाल, रविश जमाल, आनंद सिंह पुंडीर एवं पुनीत चौधरी उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *