राज्य स्थापना दिवस पर बलूनी हॉस्पिटल आयोजित करेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड देहरादून की ओर से आगामी रविवार, 9 नवम्बर 2025 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी में निःशुल्क सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों से संबंधित जाँच एवं परामर्श सेवाएं दी जाएंगी। इसमें मूत्र रोग, पेट रोग, मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग और बाल रोग से संबंधित मरीजों की जाँच की जाएगी।

मूत्र रोग से पीड़ित मरीजों को किडनी, प्रोस्टेट, मूत्राशय की पथरी, पेशाब में जलन या रक्त आने जैसी समस्याओं पर परामर्श मिलेगा। पेट रोगियों के लिए गैस, एसिडिटी, फैटी लिवर, पथरी और अन्य पेट संबंधी बीमारियों की जाँच होगी। वहीं स्त्री रोग विशेषज्ञ मासिक धर्म असंतुलन, नसबंदी व प्रसूति संबंधी समस्याओं पर उपचार देंगे।

शिविर में BMD, BP, शुगर की जांच, PFT जैसी सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी दी जाएंगी। बलूनी हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड व गोल्डन कार्ड सुविधा से भी जुड़ा हुआ है, जिससे लाभार्थी आसानी से उपचार प्राप्त कर सकते हैं।

स्थान: जिला चिकित्सालय, उत्तरकाशी

समय: प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

संपर्क: 9760097097, 7017532638

आयोजक: बलूनी हॉस्पिटल, रिंग रोड, नियर साथी बैडिंग प्वाइंट, जोगीवाला, देहरादून।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *