आप पार्टी ने बीच में क्यों रोकी तिरंगा यात्रा, जानिये कारण..

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बुधवार को आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा हरकी पैड़ी से शुरू हुई और जिसका समापन वाल्मीकि चौक पर हुआ। तिरंगा यात्रा का समापन भाषण कर्नल अजय कोठियाल ने किया। इस दौरान उत्तराखण्ड में भारी बारिश के कारण आयी आपदा में 42 लोगों की मौत के कारण तिरंगा यात्रा को निरस्त कर सांकेतिक रूप से निकाला गया और आगामी विधानसभाओं में होने वाली तिरंगा यात्रा को अनिश्चित समय के लिए निरस्त कर दिया गया। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने भगवान बाल्मीकि की प्रतिमा पर मालार्पण किया तथा तिरंगा यात्रा के समापन भाषण में 02 मिनट का मौन धारण कर उत्तराखण्ड में हुई 42 लोगो की मौत पर शौक व्यक्त किया।

कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण आयी भीषण आपदा में प्रदेश को भारी नुकसान हुआ है। जिसमें 42 लोगों की मौत की खबर आई है। जो कि बहुत दुखद है। हमारी यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता सेना और एनडीआरफ के साथ मलबे में दबे लोगों और घायलों को बाहर निकालने का काम कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी इस दु:ख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी, प्रदेश सहप्रभारी और विधायक जंगपुरा प्रवीण कुमार, जोनल इंचार्ज सुनील लोहिया, प्रदेश उपाध्यक्ष ओ.पी. मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी, जिला सचिव और वरिष्ठ नेता अनिल सती, वादिष्ट नेता नवीन मारया, विधानसभा प्रभारी रानीपुर प्रशांत राय, विधानसभा प्रभारी ग्रामीण नरेश शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष किरण दुबे, संजू नारंग, गगन वर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, रघुवीर सिंह पंवार, अशोक कश्यप, राकेश यादव, मयंक गुप्ता, गीता देवी, साहूकार सिंह, अंकुर बांगड़ी, अम्बरीष गिरी, एडवोकेट नितिन गुप्ता, नरेंद्र कोरी, रणधीर सिंह, वीरेंद्र, भारत कुमार, रविंदर कुमार सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *