मनोज रावत का महामंत्री बनना तय, अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों के लिए होगा मतदान।
प्रेस क्लब हरिद्वार के चुनाव में मनोज सिंह रावत का सर्वसम्मति से महासचिव बनना तय हो गया है। जबकि अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए 2 अप्रैल को मतदान होगा।
चुनावी प्रक्रिया के अंतर्गत शुक्रवार को अहम दिन था। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी डॉ मनोज सोही तथा सूर्यकांत बेलवाल की देखरेख में सुबह 9:00 से 1:30 तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए । अध्यक्ष पद पर रामचंद्र कनौजिया और रामेश्वर शर्मा ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि महासचिव पद पर एकमात्र नामांकन मनोज सिंह रावत की ओर से दाखिल किया गया। कार्यकारिणी के 18 सदस्यों के लिए 19 लोगों ने नामांकन पत्र भरे। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र सही पाए गए इसके बाद चुनाव आयोग के सदस्य इंतजार करते रहे लेकिन नाम वापसी के प्रक्रिया के दौरान कोई भी प्रत्याशी नाम वापस लेने नहीं पहुंचा। नई परिस्थिति में मनोज सिंह रावत का महामंत्री चुना जाना तय हो गया है जबकि अध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी के लिए मतदान होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुल 127 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।