ऋषिकुल जम्बो सेंटर के साथ-साथ इंडियन रेडक्रॉस का रेलवे स्टेशन और हरकी पैड़ी पर भी वैक्सीनेशन अभियान जारी, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी के संयोजन में जनपद हरिद्वार के ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन सेन्टर पर कोविड-19 वैक्सीन सभी लाभार्थियों को कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज़ युद्धस्तर पर लगाई जा रही है, जिसमें अभी भी रोजाना लगभग 500 से उपर लाभार्थी वैक्सीन की डोज़ लगवाकर लाभ उठा रहे हैं। साथ ही साथ ऋषिकुल ज़म्बो वैक्सीनेशन के ही अन्तर्गत हरकी पैडी एवं रेलवे स्टेशन पर भी रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन रोजाना लगाई जा रही है, जिसका लाभ हरिद्वार के नागरिकों के साथ-साथ यात्रियों को भी मिल रहा है। जिसके लिये सभी यात्री रेडक्रॉस के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी सराहना कर रहे हैं। ऋषिकुल जम्बों वैक्सीनेशन सेन्टर पर सभी लाभार्थियों को कोविड-19 गाइड लाईन का पालन करने के लिये प्रेरित करने के उपरान्त ही वैक्सीन लगवाकर, उनको जन समाज को जागरूक करने के लिये भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।

डॉ. नरेश चौधरी की इस पहल की भी सम्पूर्ण जन समाज में विशेष सराहना हो रही है। प्रधानमंत्री के संदेश “सफाई भी, दवाई भी एवं कड़ाई भी” का पालन कराने के लिये भी सभी लाभार्थियों में विशेष रूप से जागृति फैलाई जा रही है साथ ही साथ “यदि कोविड से रखना है दूरी तो मास्क, दो गज दूरी एवं कोविड की दोनों डोज है जरूरी” आदि स्लोगन से लाभार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है जिससे वे समाज में जाकर जनसमाज को कोविड -19 गाइडलाइन पालन करने एवं कोविड-19 वैक्सीन समय से लगाने के लिये जागरूक कर सके। रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त पंचायती राज चन्द्रशेखर भट्ट ने वैक्सीनेशन सेन्टर पहुंचकर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती उमा भट्ट एवं पुत्र राहुल भट्ट को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज़ लगवायी तथा वैक्सीनेशन सेन्टर की उत्कृष्ट व्यवस्थाओं एवं समर्पण सेवाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी  एवं उनकी टीम की विशेष सराहना की।

वैक्सीन टीम में डॉ. वैशाली, डॉ. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, श्रूति सिंह, तनिष्का चौहान, डॉ. गणेश, दीपांशु जोबा, अदिति सिंह, सुषमा, शशांक सिंह, सतेन्द्र सिंह नेगी, मनीष रावत, संतोष कुमार आदि ने सक्रिय सहभागिता की।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *