उत्तरकाशी धराली आपदा : बचने के लिए लेकिन बहा ले गया जलजला…!
उत्तरकाशी: धराली में मंगलवार को हुई भीषण आपदा ने पूरे इलाके में भारी तबाही मचाई है। खीरगाड़ में बादल फटने के बाद आए मलबे ने खीरगंगा नदी को उफान पर ला दिया, जिससे धराली का मुख्य बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है। इस दौरान का एक भयावह वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ ही सेकंड में कई होटल और लॉज ढहते नजर आ रहे हैं।
धराली, गंगोत्री यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है, जहां बड़ी संख्या में होटल, लॉज और रेस्टोरेंट स्थित हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि खीरगंगा नदी के मार्ग पर भारी मलबा तेज गति से बह रहा था, जिसने अपने रास्ते में आए कई होटलों और लॉजों को पलक झपकते ही ध्वस्त कर दिया। वीडियो में कुछ लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूर खड़े लोग उन्हें चिल्लाकर आगाह करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पानी और मलबे का शोर इतना तेज था कि कुछ भी सुनाना मुश्किल था।
चार की मौत, रेस्क्यू जारी
इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं और कुछ लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एनडीआरएफ की 4 टीमें, एसडीआरएफ की 3 टीमें और भारतीय सेना के जवान मौके पर बचाव अभियान में जुटे हुए हैं।