उत्तराखंड : स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, लाखों में है कीमत

हल्द्वानी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत लालकुआं पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 122 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सुभाष नगर बैरियर पर पुलिस और एसओजी टीम ने एक तस्कर को 122 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी से और जानकारी जुटाई जा रही है। बरामद की गई स्मैक की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

SSP प्रहलाद मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्मैक बरामद की है। इस दौरान तस्कर जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है जो उधमसिंह नगर जिले के किच्छा का रहने वाला है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया की उसने ये स्मैक उत्तर प्रदेश के बिलासपुर निवासी अफरोज से खरीदी थी। जिसे भी आरोपी बनाया गया और उसकी तलाश की जा रही है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *