उत्तराखंड: शादाब शम्स की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित, वक्फ बोर्ड बिल पर लेगी लोगों की राय

उत्तराखंड: शादाब शम्स की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित, वक्फ बोर्ड बिल पर लेगी लोगों की राय

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा वक्फ संसोधन कानून (2024) में मोर्चा की तरफ से Joint Commitee Wakf (Amendent) Bill के सामने अल्पसंख्यक समाज से संवाद कर उनके द्वारा दिए गये सुझाव को रखने के लिए 7 सदस्यों की टीम की घोषणा की है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर मुस्लिम समुदाय के साथ राय-मशविरा करने और उनके सुझाव लेने के लिए सात सदस्यीय दल का गठन किया है।

यह अपनी रिपोर्ट भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष को सौंपेगा। भाजपा के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक, पार्टी आलाकमान ने अल्पसंख्यक मोर्चा को वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के संबंध में मुस्लिम समुदाय से बातचीत के लिए एक दल बनाने को कहा था।

इसी क्रम में इसका गठन किया गया। इसके सदस्य मुस्लिम विद्वानों की चिंताओं को समझने और विधेयक के संबंध में सुझाव एकत्र करने के लिए उनसे चर्चा करेंगे। साथ ही उन्हें बताएंगे कि संशोधन की जरूरत क्यों है और इससे अल्पसंख्यक समुदाय को क्या लाभ होगा। विभिन्न राज्यों का दौरा करके यह दल अल्पसंख्यक समुदाय के किसी भी तरह के संदेह का समाधान करने की कोशिश भी करेगा।

सात सदस्यीय टीम में वक्फ बोर्ड उत्तराखंड के अध्यक्ष शादाब शम्स, वक्फ बोर्ड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सनावर पटेल, वक्फ बोर्ड हरियाणा के प्रशासक चौधरी जाकिर हुसैन, वक्फ बोर्ड गुजरात के अध्यक्ष मोहसिन लोखंडवाला के अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना हबीब हैदर, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नासिर हुसैन और वक्फ बोर्ड हिमाचल प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष राजबली शामिल हैं।

उत्तराखंड: शादाब शम्स की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित, वक्फ बोर्ड बिल पर लेगी लोगों की राय

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *