उत्तराखंड: अब हेल्थ केयर हॉस्पिटल में भी कराएं 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, मिल रही आयुष्मान और गोल्डन कार्ड की सुविधा
देहरादून: आयुष्मान और गोल्डन कार्ड से इलाज लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके तहत लोगों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलता है। इसके तहत कई अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है। हेल्थ केयर हॉस्पिटल पिछले कई सालों से लोगों को सस्ता और बेहतर इलाज दे रहा है।
अब तक अस्पताल में आयुष्मान और गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं थी। लेकिन, अब हेल्थ केयर हॉस्पिटल में दोनों ही सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। अस्पताल में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं।
अस्पताल में ये सुविधाएं उपलब्ध
ऐसे पहुंचे
गूगल मैप लोकेशन यहां चेक करें
अगर आपको भी कभी इलाज की जरूरत हो तो हेल्थ केयर हॉस्पिटल में आसानी से आ सकते हैं। आईएसबीटी की ओर से आने वाले हरिद्वार बाइपास रोड पर कारगी चौक से करीब 6-7 सौ मीटर की दूरी पर और मोथरोवाला चौक से भी लगभग इतनी ही दूरी पर कारगी चौक की ओर जाना होगा।