उत्तराखंड : क्या अब हरक सिंह रावत बारी?

उत्तराखंड : क्या अब हरक सिंह रावत बारी?

देहरादून : कांग्रेस में ऐसा लगता है जैसे सभी नेताओं ने बारी-बारी भाजपा में जाने का प्लान बना लिया है। जिस तरह से एक के बाद एक नेता या तो भाजपा में शामिल हो रहे हैं या फिर कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं। सवाल है कि क्या अब हरक सिंह रावत भी भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं?

हरक सिंह रावत की बहू पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकी हैं। हरक सिंह रावत का इस बीच एक बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने अगले एक-दो दिनों में राजनीतिक दमों की जानकारी देने की बात कही है। इस बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं कि हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गुसांई भी भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं।

राजेंद्र भंडारी के भाजपा ज्वाइन करने के बाद सोशल मीडिया में चर्चाओं का दौर जारी है। लोगों का कहना है कि पत्नि के भ्रष्टाचार में फंसने के बाद राजेंद्र भंडारी मजबूर हो गए थे। वहीं, हरक सिंह रावत और उनकी बहू पर भी लगातार ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। यही कारण है कि हरक सिंह रावत भी कांग्रेस का अलविदा कह सकते हैं।

इससे एक बात तो साफ है कि नेताओं के भाजपा ज्वाइन करते ही सारे भ्रष्टाचार की फाइलें बंद हो जाती हैं और नेताओं को बेदाग घोषित कर दिया जाता है। अगर हरक सिंह रावत फिर से भाजपा में शामिल होते हैं तो क्या हरक सिंह रावत के खिलाफ ईडी की कार्रवाई बंद कर दी जाएगी?

उत्तराखंड : क्या अब हरक सिंह रावत बारी?

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *