उत्तराखंड : भारी बारिस का सिलसला जारी, इन जिलों के लिए अलर्ट

  • पहाड़ समाचार 

देहरादून: प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। आज सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हैं। भूस्खलन का खतरा लगातार बना हुआ है। बादल फटने की घटनाओं से लोगों की जानें भी गई हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार आज भी चार जिलों में तेज बारिश जारी रह सकती है। अन्य नौ जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जो सही साबित हुआ है। देरादून समेत अन्य जिलों के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है।

भारी बारिश और बदल फटने की टनाओं से सबसे ज्यादा नुकसान टिहरी जिले को हुआ है। यहां तिनगढ़ गावं के 15 मकान मलबे में दब गए। तोली गांव में भी हादसा हुआ। इसके लिए बादल फटने से लोगों की मौतों के साथ ही परिसंपत्तियों का भी भारी नुकसान हुआ है।

दूसरी ओर केदाघाटी में भी भारी ताबही देखने को मिली। गौरी कुंड में गर्म कुंड बह गयां पैदाल मार्ग का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा अन्य मार्गों को भी नुकसान पहुंचा है।

 

The post उत्तराखंड : भारी बारिस का सिलसला जारी, इन जिलों के लिए अलर्ट appeared first on पहाड़ समाचार.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *