उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, यहां बहा पुल, मदमहेश्वर में फंसे यात्रा, रेस्क्यू जारी

रुद्रप्रयाग: प्रदेशभर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार भारी बारिश के कारण कई मार्ग बंद हो गए हैं। यमुनोत्री धाम में देर रात को बदल फटने से तबाही हुई है। वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में भी जमकर बारिश हुई है। भारी बारिश के चलते द्वितीय केदार मदमहेश्वर यात्रा के मुख्य पड़ाव बनातोली में मोरखंडा नदी पर बना लकड़ी का अस्थायी पुल नदी की तेज धाराओं में समा गया है।

भारी बारिश से बहा पुल 

केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अनुसार मदमहेश्वर धाम में लगभग 100 तीर्थ यात्रियों सहित स्थानीय लोग फंस गये हैं। देर रात को मोरखंडा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से लकड़ी का अस्थायी पुल बह गया। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार भट्ट ने बताया कि बनातोली में अस्थायी पुल बहने की सूचना प्राप्त हुई है। शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था के की जाएगी।

सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं

एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस बल सहित जिला प्रशासन की टीमों को मौके पर रवाना किया गया है। फंसे श्रद्धालुओं के सफल रेस्क्यू के लिए नानूचट्टी में स्थानीय लोगों की सहायता से वैकल्पिक हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *