UTTARAKHAND CRIME NEWS : सिंगापुर में पढ़ाई के नाम पर फर्जीवाड़ा, कांग्रेस नेता की बेटी से लाखों की ठगी

देहरादून : कांग्रेस नेता की बेटी और उनके भाई की बेटी से सिंगापुर में पढ़ाई के नाम पर 12 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पटेल नगर पुलिस ने चंडीगढ़ और पंजाब के तीन आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला?

इंदिरापुरम निवासी कांग्रेस की पूर्व जिला सचिव ट्विंकल अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह वीरेंद्र अरोड़ा को पिछले 20 सालों से जानती हैं। एक दिन ट्विंकल ने वीरेंद्र से अपनी बेटी के लिए सिंगापुर के ग्लोबल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट कॉलेज में दाखिले की बात की। इस पर वीरेंद्र ने खुद को वहां का अच्छा संपर्क बताया और भरोसा दिलाया कि वह दाखिला करवा देगा। इसके बाद वीरेंद्र ने उन्हें अपने दोस्त प्रीतपाल सिंह (मोहाली, पंजाब) से मिलवाया, जो टूर एंड ट्रेवल्स का काम करता था। उसने कहा कि वह सिंगापुर में दाखिले और वीजा की पूरी प्रक्रिया को देखेगा।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

सितंबर 2024 में वीरेंद्र ने ट्विंकल से उनकी बेटी के सभी दस्तावेज फोन पर मंगवा लिए। कुछ दिन बाद वीरेंद्र, प्रीतपाल और रमेश सिंह देहरादून आए और यहां एक ऑफिस खोलने की बात कहकर जगह भी देख ली। आरोपियों ने ट्विंकल अरोड़ा के भाई की बेटी को भी सिंगापुर भेजने का भरोसा दिया और प्रत्येक के लिए 6.30 लाख रुपये खर्च बताया। ट्विंकल और उनके भाई ने अलग-अलग तारीखों में कुल 12 लाख 12 हजार रुपये दे दिए। कुछ दिन बाद आरोपियों ने कॉलेज की फीस का लेटर और वीजा भेजा, जो पूरी तरह फर्जी निकले।जब पीड़िता ने वीरेंद्र से संपर्क किया तो वह बातों को टालने लगा और पैसे लौटाने से मना कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

ट्विंकल अरोड़ा की शिकायत पर वीरेंद्र अरोड़ा, प्रीतपाल सिंह और रमेश सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पटेल नगर थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर रही है और उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है। इस मामले से एक बार फिर विदेश में पढ़ाई और नौकरी के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है।

The post UTTARAKHAND CRIME NEWS : सिंगापुर में पढ़ाई के नाम पर फर्जीवाड़ा, कांग्रेस नेता की बेटी से लाखों की ठगी first appeared on पहाड़ समाचार.

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *