Uttarakhand Crime News : जेल से फरार हो गया था 50 हजार का इनामी जरनैल सिंह, यहां से गिरफ्तार

सितारगंज केंद्रीय कारागार से फरार 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी जरनैल सिंह को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और ऊधमसिंहनगर पुलिस ने 7 फरवरी को राजस्थान के जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर सितारगंज लाया गया है।

जरनैल सिंह, निवासी ग्राम बिचई, थाना नानकमत्ता, ने 1995 में अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की थी। इस मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसे वह सितारगंज जेल में काट रहा था। 27 अगस्त 2023 को वह जेल से फरार हो गया था, जिसके बाद उसके खिलाफ थाना सितारगंज में मामला दर्ज किया गया और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री दीपम सेठ के निर्देश पर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF, नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और भौतिक सूचनाओं का विश्लेषण करते हुए अभियुक्त की पहचान की और उसे राजस्थान के फलोदी जिले से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया और उत्तराखंड लाया गया।

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *