उत्तराखंड ब्रेकिंग: 4 दिन में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

उत्तराखंड ब्रेकिंग: 4 दिन में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में 4 दिन के भीतर आज दूसरी बार कैबिनेट की गई। इस बैठक में आठ अहम मसलों पर चर्चा के बाद फैसलों पर मुहर लगी। 

धामी कैबिनेट ने इन बड़े फैसलों पर लगाई मुहर, पढ़ें हर अपडेट 

इन फैसलों पर लगी मुहर

  • गैरसैंण में होने वाले मानसून सत्र में अनपुरक बजट को कैबिनेट ने किया पास।
  • लगभग 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट कैबिनेट ने किया मंजूर।
  • चीनी मिल में 68 मृतक आश्रित के पदों पर मिलेगी नौकरी।
  • मृतक आश्रितों के पद पर लगी रोक को कैबिनेट ने हटाया।
  • चीनी मिल में ही 123 सीजन कर्मचारियों के मृतक आश्रितों पदों को भरने को लेकर अगली कैबिनेट में होगा फ़ैसला।
  • दैनिक वेतन भोगी,संविदा कर्मचारियों के नियमतिकरण के फैसले पर चर्चा।
  • 5 साल की जगह 10 साल की सेवा माना जाएगा नियमितीकरण का मानक।
  • नियमितकरण के लिए नियमावली बनाई जाएगी।

उत्तराखंड ब्रेकिंग: 4 दिन में धामी कैबिनेट की दूसरी बैठक, इन बड़े फैसलों पर लगी मुहर

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *