उत्तराखंड : BJP नेता ने खुद को कनपटी पर मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस
ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर से बड़ी खबर है। यहां भाजपा नेता ने कनपट्टी पर गोली मारकर खुद को मार डाला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार भाजपा नेता और प्रतिष्ठित व्यापारी दीपक अग्रवाल मैंथा ने अपने घर के गार्डन में अज्ञात कारणों के चलते अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
दीपक अग्रवाल मैंथा यहां गिरीताल में अपने परिवार के साथ रहते थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने परिजनों से जानकारी जुटाई। वहीं घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।