लिंक्डइन पर ‘गर्लफ्रेंड’ की नौकरी का अनोखा विज्ञापन वायरल, यूजर्स बोले- ‘सैलरी क्या है?’
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन, जो आमतौर पर प्रोफेशनल जॉब्स और नेटवर्किंग के लिए जाना जाता है, इस बार एक अनोखे ‘जॉब पोस्ट’ की वजह से सुर्खियों में है। गुरुग्राम में रहने वाले एक व्यक्ति दिनेश ने ‘फुल-टाइम हाइब्रिड गर्लफ्रेंड’ की वैकेंसी पोस्ट की है, जिसमें विस्तृत योग्यताएं बताई गई हैं। यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स मजाकिया अंदाज में ‘सैलरी पैकेज’ और ‘CTC’ के बारे में पूछ रहे हैं।
दिनेश, जो पहले टेक महिंद्रा में सीनियर एसोसिएट के तौर पर काम कर चुके हैं, ने पोस्ट में लिखा है कि यह गुरुग्राम बेस्ड फुल-टाइम हाइब्रिड रोल है, जिसमें रिमोट इंटरैक्शन की भी कुछ फ्लेक्सिबिलिटी है। योग्यताओं में मजबूत इमोशनल इंटेलिजेंस, लिसनिंग स्किल्स, एम्पैथी और इंटरपर्सनल स्किल्स का जिक्र किया गया है।
पोस्ट वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, “अब समझ आया, मेरी एक्स ने मेरे साथ 6 महीने गर्लफ्रेंड की इंटर्नशिप की और फिर कहीं और फुल-टाइम जॉब जॉइन कर ली।” दूसरे ने कहा, “हर ऐप डेटिंग ऐप है अगर आप इंडियन काफी हैं।” कई लोगों ने ‘सैलरी’ और ‘CTC’ (कॉस्ट टू कंपनी) के बारे में पूछा।
एक कमेंट में लिखा गया, “रोल डिस्क्रिप्शन इंप्रेसिव है, लेकिन CTC क्या है?” जब एक यूजर ने पूछा कि क्या यह पोस्ट किसी एक्सपेरिमेंट के लिए है, तो दिनेश ने जवाब दिया, “नहीं बिल्कुल नहीं। असल में वैकेंसी है। प्रोफाइल बेहतर समझने के लिए जॉब डिस्क्रिप्शन पढ़ें।”
यह पोस्ट लिंक्डइन के प्रोफेशनल माहौल में डेटिंग की तलाश करने वाले ट्रेंड को हाइलाइट करती है, जो पहले भी कई वायरल पोस्ट्स में देखा गया है। सोशल मीडिया पर लोग इसे मजाकिया तरीके से ले रहे हैं, जबकि कुछ इसे अनोखा आइडिया बता रहे हैं।
