राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत भाजपा ने चलाया संगोष्ठी व स्वच्छता अभियान, कहां जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सेवा और समर्पण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती पर श्री माँ शीतला माता मन्दिर घाट, कनखल पर संगोष्ठी व स्वच्छता अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम संयोजक व जिला संयोजक स्वच्छ भारत अभियान अमित शर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार, विशिष्ट अतिथि संदीप गोयल जिला उपाध्यक्ष भाजपा व प्रभारी भाजयुमों, डेंटल प्रोफ़ेसर डॉ. कल्पना चौधरी व शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सागर कुमार रहे।

कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. जयपाल सिंह चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए स्वच्छता से समृद्धि का मंत्र देते हुए कहा कि भारत अपने खान-पान व रहन-सहन की शुद्ध व स्वच्छ आचरण के प्रभाव से विश्व गुरु था, पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम विश्वगुरु बनने को अग्रसर हैं और यह अभियान प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को समर्पित किया है इसलिए आज हम सब यहाँ एकत्र हो स्वच्छ, सुंदर और भव्य भारत के लिए चर्चा व सेवा कार्य करने एकत्र हुए हैं।

मुख्य अतिथि जिला सेवा योजन अधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि गाँधी जी का राष्ट्र के प्रति योगदान अविस्मरणीय है, निश्चित ही गाँधी जी एक दुर्लभ नायक थे, उन्हीं की प्रेरणा से प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जिसके परिणाम सुंदर व स्वच्छ भारत के रूप में आ रहे हैं व भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए सबसे स्वच्छ हरिद्वार का लक्ष्य प्राप्त कैसे होगा ऐसा अपना वृत दिया।

विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि तन की स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी अति आवश्यक है, समाज को निरन्तर चेतन अवस्था में रखना ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कार्य है, अति विशिष्ट अतिथि डेंटल प्रोफेसर डॉ. कल्पना चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि गैर राजनैतिक व्यक्तित्व होते हुए ये मैं देख पा रही हूँ कि भारत में एकमात्र यही ऐसी पार्टी है जिसके द्वारा बड़े पैमाने पर सेवा कार्य निरन्तर होते रहते हैं और ये समाज में सेवा कार्यो के प्रति समर्पण हेतु व्यक्ति को प्रेरणा देता है। शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता सागर कुमार ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के सेवा कार्यो में सहयोग करने को सदैव ततपरता दिखाएंगे, यही एक स्वस्थ समाज की पहचान है।

कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनिल अरोड़ा द्वारा किया गया, जिला मंत्री आशु चौधरी द्वारा सम्मानित मंच व अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, नगर निगम पार्षद प्रमेन्द्र सिंह गिल ने दैनिक स्वच्छता को लेकर अपने अनुभव साझा किए और स्वच्छता कार्य को और बेहतर बनाने का प्रण लिया, जिला संयोजक अमित शर्मा ने सभी का आभारः व्यक्त करते हुए पौधे भेंट किये, इसके उपरांत घाट पर सभी ने सफाई कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यक्रम में कार्यालय निर्माण संयोजक विकास प्रधान, शिवम शर्मा, अनुज करवाल, आलोक चौहान, नवल पाठक, विनीत कुमार, गौ-सेवी पवन भगवा व टीम, मयंक अरोड़ा, गोविंद मिश्रा, गौरव, सुमित बंसल, चैतन्य शर्मा युवा मोर्चा कनखल, व्यापार मंडल महामंत्री हरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मृत्यंजय अग्रवाल, अरविंद राठौड़ मोनू, हिमांशु शर्मा, देहरादून से आये पूर्व प्रदेश मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा मोहित शर्मा ने जिला संगठन को कार्यक्रम के निमित्त शुभकामनाएं निवेदित की।

श्री शीतला माता मन्दिर के पुरोहित राकेश गिरी “मामन भाई” एवं जॉनी पुरी का व्यवस्थाओं में विशेष सहयोग रहा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *