Nainital : कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे दो भाई, दम घुटने से एक की मौत – Khabar Uttarakhand
नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में सुनका गांव में दो भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सोए हुए थे. इस दौरान एक भाई की दम घुटने से मौत हो गई. जबकि दूसरा भाई बेसुध हालत में मिला.
दम घुटने से युवक की मौत
घटना रामगढ़ ब्लॉक के सुनका गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार जमील अहमद निवासी ज्वालापुर के दो बेटे रफीक अहमद (35) जहीर अहमद (33) पांच दिन पहले कारपेंटरी का काम करने के लिए सुनका आए थे. शुक्रवार रात को ठंड बढ़ी तो दोनों भाई कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए. सुबह दोनों भाई जब नहीं जागे तो उनके अन्य साथी उन्हें उठाने पहुंचे.
बेसुध हालत में मिला दूसरा भाई
दोनों भाईयों का कमरा अंदर से बंद मिला. जब अंदर से भी कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी. ग्रामीण दरवाजा तोड़कर अंदर गए तो जहीर मृत हालत में मिला. जबकि रफीक बेसुध था. आनन-फानन में रफीक को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल रफीक की हालत में सुधार बताया जा रहा है.