कंपनी में चोरी मामले में दो गिरफ्तार ।
कंपनी में चोरी मामले में दो गिरफ्तार
हरिद्वार, 3 मार्च। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान, नकदी व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद की है। आईसी इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लि. के डिप्टी जनरल मैनेजर उदिच शर्मा ने बीती 28 फरवरी को कंपनी काॅपर वायर, काॅयल, एल्यूमीनियम हिट आदि चोरी कर लिए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी थी। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना के आधार पर जावेद पुत्र शमशेर व दानिश पुत्र इरशाद निवासी जमालपुर खुर्द को यूकेलिप्टस बाग औद्योगिक क्षेत्र तिराहे के पास से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सामान के अलावा 48 हजार रूपए की नकदी भी बरामद की गयी। पुलिस टीम में एसआई अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल उदय चैहान व दिगपाल राणा आदि शामिल रहे।