श्री खंडासूरी शेड़कुड़िया महासू महाराज के थान में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद

मोरी: चार महासू देवताओं के बजीर, खंडासूरी शेड़कुड़िया महासू महाराज के लगभग 250 वर्ष पुराने मंदिर के पुनर्निर्माण उपरांत ग्राम दोणी (मोरी) में दिव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम भी देखने को मिला।

महासू वंश के सभी स्वरूपोंश्री पबासी महासू महाराज की पालकी, बोठा महासू, बाशिक महासू और चालदा महासू के डोरिया इस समारोह में शामिल रहे। उनके साथ-साथ क्षेत्रीय देवी-देवताओं की पावन मौजूदगी ने माहौल को अलौकिक और आध्यात्मिक बना दिया।

इस ऐतिहासिक आयोजन में हिमाचल प्रदेश, बंगाण, जौनसार-बावर और रंवाई क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। लोक वाद्य, मांदल और ढोल की थाप पर गूंजते पारंपरिक गीतों और जनश्रुतियों ने दोणी ग्राम को धर्म-अध्यात्म की जीवित रंगशाला में बदल दिया।

इस पावन अवसर पर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने 4 और 5 जून को विशाल भंडारे का आयोजन किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर महासू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक ने इसे “हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा समागम” बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से हमारी जड़ें मजबूत होती हैं और युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ती है।

ग्रामीणों, भक्तों और तमाम जनमानस की सहभागिता से यह आयोजन एक सांस्कृतिक जागरण में परिवर्तित हो गया। मंदिर के नव-निर्माण के साथ आस्था की नींव और भी गहरी हुई, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी परंपरा से जोड़ने का काम करेगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *