ब्रेकअप का झंझट खत्म, आ गई दुनिया की पहली AI गर्लफ्रेंड…नाम है ‘Aria’

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में कुछ भी मुमकिन है। AI टूल्स के बाद AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ भी आ गई है। इसके फीचर्स इंसान जैसे हैं। इसे खास तौर पर कंपेनियनशिप और इंटिमेसी के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए भारी-भरकम पैसे चुकाने पड़ेंगे।

AI रोबोट ‘गर्लफ्रेंड’ का नाम Aria है। US की कंपनी रियलबॉटिक्स ने इस साल इस AI robot को लॉन्च किया है। यह कंपनी सोशल इंटेलिजेंस, और असली इंसानों जैसे फीचर्स वाले रोबोट तैयार करती है।

इस AI गर्लफ्रेंड की बात करें तो Aria के पूरी बॉडी में 17 मोटर्स लगे हैं, जिसकी मदद से इसे गर्दन rotate करने और बाकी मूवमेंट में मदद मिलती है। इसका चेहरा, बालों का कलर और हेयरस्टाइल को Customice भी किया जा सकता है।

रोबोट में R.F.I.D. टैग्स लगे हुए हैं, जिसकी वजह से ये अंदाजा लगा लेती है कि इसने कौन-सा चेहरा पहना हुआ है। इसी के आधार पर यह अपने मूवमेंट्स और पर्सनैलिटी को बदल लेती है।

अगर इस AI गर्लफ्रेंड को पाना हो तो क्या करना होगा। दरअसल, कंपनी ने Aria के तीन वर्जन लॉन्च किए हैं।एक वेरिएंट में सिर्फ गर्दन के ऊपर का हिस्सा मिलेगा। इसके लिए 10,000 अमेरिका डॉलर यानी लगभग 8 लाख 60 हजार रुपए खर्च करने होंगे। दूसरा मॉड्यूलर वर्जन है। जिसकी कीमत 1 करोड़ 29 लाख रुपए है। वहीं, तीसरा ऑप्शन एक फुल साइज मॉडल है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए है।

 

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *