जिलाधिकारी ने किया ऋषिकुल जंबो वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण, डॉ. नरेश चौधरी के समर्पण भाव की सराहना की, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार मे जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशन मे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संयोजन मे कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। इसी क्रम मे ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साईट पर रेडक्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी के नेतृृत्व मे कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम व द्वितीय डोज़ लगातार सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को लगाई जा रही है। मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गेहरवार के साथ ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन साईट का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि डॉ. नरेश चौधरी द्वारा कोविड-19 महामारी मे विभिन्न दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ वैक्सीनेशन साईट पर भी लाखों लाभार्थियों को वैक्सीन लगवाकर जन समाज मे सराहनीय एवं उत्कृष्ठ कार्य किया है, जिसके लिए जिला प्रशासन डॉ. नरेश चौधरी एवं उनकी पूरी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करता है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने डॉ. नरेश चौधरी को निर्देशित किया कि जिस प्रकार आपने कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज़, पात्र लाभार्थियों को लगवाकर शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाई है, इसी प्रकार कोविड-19 वैक्सीन के द्वितीय डोज़ मे भी शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए पूरजोर मेहनत करनी होगी तभी जनपद हरिद्वार पूर्ण रूप से शतप्रतिशत वैक्सीनेशन मे अपना स्थान प्राप्त करेगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गेहरवार ने भी कहा कि डॉ. चौधरी आप अपनी सम्पूर्ण टीम के साथ द्वितीय डोज़ शतप्रतिशत करने के लिए जुट जायें तथा इसके लिए आपको जिन भी संसाधनों की आवश्यकता होगी, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आपको तुरन्त उपलब्ध करायेगा और रोजाना के फीडबेक से मुझे भी अवगत कराते रहें, ताकि मैं सभी फील्ड मे आने वाली समस्याओं का निराकरण तुरन्त करवा सकूं।
डॉ. नरेश चौधरी ने जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को आश्वासन दिया कि नगरीय क्षेत्र हरिद्वार मे द्वितीय डोज़ से वंचित रहे लाभार्थियों की सूची उपलब्ध होते ही उन क्षेत्रों मे पहुंच कर वैक्सीनेशन टीम द्वितीय डोज़, पात्र लाभार्थियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लगवाकर जनपद हरिद्वार को कोविड-19 वैक्सीनेशन को शतप्रतिशत लक्ष्य के सहयोग प्रदान करेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा भी उपस्थित थे। वैक्सीनेशन टीम मे कार्य करने वाले रेडक्रास स्वंयसेवको के साथ जिला अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने फोटो खींचा कर होसलाअफजाई भी की।
रेडक्रास स्वंयसेवकों में मुख्य रूप से डॉ. गणेश, डॉ. राहुल, डॉ. आराधना, डॉ. वैशाली, मेंघा कोरी, पूनम, अंकुर, प्रमोद रावत, राहुल पाण्डेय आदि ने सराहनीय सहयोग किया।