सुराज सेवादल का एसपी सिटी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
हरिद्वार। सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में एसपी सिटी
ऑफिस के बाहर शुक्रवार प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना दिया। हरिद्वार की बहादराबाद स्थित सहारा इंडिया की 555 बीघा जमीन को सीज करने की मांग को लेकर सुराज सेवादल ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा धरना दे रहे सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भू माफियाओं ने सहारा इंडिया की जमीन पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए नक्शा पास कराया है और उसमे लोगों का पैसा भी निवेश कराया गया है। इसलिए इसमें शामिल सभी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर जमीन को सीज किया जाना चाहिए। आपको बता दें की निवेशकों की शिकायत के बाद शासन के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाधिकारी ने जमीन की खरीद फरोख्त पर रोक लगा दी है।