लघु व्यापारियों ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वाभिमान यात्रा निकालकर महापौर सहित पार्षदों का फूलों की वर्षा से जोरदार स्वागत कर जताया आभार, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के पूर्व के चिन्हित वर्ष 2012 के सभी 15 वेंडिंग ज़ोन में से 06 वेंडिंग ज़ोनों में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत समाहित किए जाने को लेकर क्रियान्वित की कार्रवाई पर हर्ष व्यक्त करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में तुलसी चौक से प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वाभिमान यात्रा निकालकर जुलूस के रूप में नगर निगम टाउन हॉल स्थित निगम की बैठक में पहुंचकर महापौर श्रीमती अनीता शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू), मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, उप नेता प्रतिपक्ष राजेश शर्मा, अनिरुद्ध भाटी सहित सभी पक्ष व विपक्ष के पार्षद, नामित पार्षदो का फूलों की वर्षा कर जोरदार स्वागत के साथ रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) की ओर से आभार जताकर संयुक्त रूप से मुख्य नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती को बोर्ड की बैठक के दौरान धन्यवाद ज्ञापन भी प्रेषित किया।

इस अवसर पर महापौर अनीता शर्मा ने कहा कि सभी रेहड़ी-पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को नगर निगम की ओर से प्राथमिकता के आधार पर वेंडिंग ज़ोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई को और गति प्रदान की जाएगी ताकि नगर निगम की और से सभी वेंडिंग ज़ोन विकसित कर आगामी दीपावली सभी रेहड़ी-पटरी के लघु व्यापारी अपने वेंडिंग ज़ोन में मनाए, ऐसे हमारे प्रयास जारी रहेंगे।

इस अवसर पर नगर निगम बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष सुनील अग्रवाल (गुड्डू) ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से धर्मनगरी हरिद्वार के सर्वांज्ञ विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किए जा रहे हैं, उसी के फलस्वरुप हरकी पौड़ी के निकट रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में मात्र 100 महिला स्ट्रीट वेंडरों के लिए पहला वेंडिंग ज़ोन विकसित किया जा रहा है जोकि सरकार के संरक्षण में एक ऐतिहासिक कदम है।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने कहा कि चंडी चौराहा लालतारो पुल मार्ग पर प्रथम स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन का शुभारंभ किया जा चुका है और अभी 03 वेंडिंग ज़ोन विकसित किए जा रहे हैं, जिसमें पुल जटवाड़ा 100 स्ट्रीट वेंडर की क्षमता का, वहीं सेक्टर-टू बैरियर से भगत सिंह चौक तक ढाई सौ स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का है, वहीं 03 अतिरिक्त वेंडिंग ज़ोन उत्तरी हरिद्वार में सम्मलित किए गए हैं, सरकार की ओर से शासन के निर्देशन में लगभग 1,000 से 1,100 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स प्रधानमंत्री स्थित वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना का लाभ उठा सकेंगे।

इस अवसर पर मेयर श्रीमती अनीता शर्मा, नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, नेता उप सदन राजेश शर्मा सहित सभी नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए अपने धन्यवाद ज्ञापन के माध्यम से संजय चोपड़ा ने अपनी अन्य मांगों को दोहराते हुए कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार का विकास व साफ-सुथरी व्यवस्था का जन्म सभी के संयुक्त प्रयास से किया जा सकता है देश-दुनिया में गंगानगरी और आकर्षित हो, इसके लिए नगर निगम में सामान्य प्रशासन का सहयोग करते रहेंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स स्वाभिमान यात्रा में सम्मलित हुए युवा भाजपा नेता गौरव शर्मा, दिलीप कुमार गुप्ता, गौरव चौधरी, दीपक कश्यप, राजकुमार सिंह, रामेश्वर शाह, विजय कुमार, पुनीत कश्यप, अशोक कुमार, रविंद्र कुमार, घनश्याम दास, जय भगवान, चुन्नू चौधरी, यामीन अंसारी, आजम खान, विक्रम सिंह, प्रमोद गुप्ता, राजेंद्र पाल, मनोज मंडल, जय सिंह बिष्ट, रामकिशोर, नितेश अग्रवाल, मंजू तोमर, कामिनी मिश्रा, पूनम माखन, ऋतु अग्निहोत्री, पुष्पा दास, माया रानी, लालचंद, भोला शंकर, राजकुमार गुप्ता, प्रेम साहू, अशीष अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *