सिडकुल पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल व नगद ₹5000 भी किये बरामद, जानिए पूरा मामला…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। थाना सिडकुल पुलिस ने चोरी के मोबाइल और ₹5000 के साथ चोर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के सामने पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि 17 अक्टूबर को बबली पत्नी श्यामलाल शर्मा निवासी रावली महदूद ने शिकायत करके बताया था कि अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर के अंदर से एक मोबाइल फोन ओप्पो व ₹20000 चोरी कर लिए गए हैं। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। घटना के खुलासे के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजू निवासी रविदास मंदिर के पास, रावली महदूद को चोरी किये मोबाइल ओप्पो व नगद 5000 रुपए के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम
प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल
उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल पवन कुमार