कवियत्री उषा झा ‘रेणू‘ की पुस्तकों के विमोचन पर पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं सखि बहिनपा मैथिलानी समूह ने दी शुभकामनाएं ।

हरिद्वार, 28 फरवरी। पूर्वांचल उत्थान संस्था एवं सखी बहिनपा मैथिलानी समूह हरिद्वार इकाई हरिद्वार के सदस्यों ने मिथिला विभूति एवं मशहूर कवित्री उषा झा ‘रेणू‘ की पुस्तकों मन के पलाश वन और साधना के सोपान के विमोचन पर हर्ष जताते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा गया कि उषा झा ने अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। पूर्वांचल उत्थान संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय, महासचिव बीएन राय, कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा, रामकिशोर मिश्रा, राजेश राय, रंजीता झा, विभाष मिश्रा, वीके त्रिपाठी, आशीष कुमार झा, अश्विनी कुमार, पत्रकार ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, दिलीप कुमार झा, केएन झा, डा.निरंजन मिश्रा, आचार्य उद्धव मिश्रा, डा.नारायण पंडित, पंडित विनय मिश्रा, अबधेश झा, भोला झा, संतोष पांडेय, संतोष झा, संतोष कुमार, सखि बहिनपा मैथिलानी समूह हरिद्वार इकाई की रश्मि झा, ज्योति झा, रीना झा, मोनी ठाकुर, मीनाक्षी, किरण झा, किशोरी झा, वाणी झा, रंजना मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दी। उषा झा ‘रेणू‘ पूर्वांचल उत्थान संस्था के सदस्य स्वास्थ्य निदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्यरत डा.शम्भू कुमार झा की धर्मपत्नि हैं।
गौरतलब है कि हिंदी साहित्य समिति, देहरादून एवं राष्ट्रीय कवि संगम, देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में 26 फरवरी को देहरादून में आयोजित भव्य कार्यक्रम में कवियत्री उषा झा ‘रेणु‘ रचित मन के पलाश वन गुण संग्रह और साधना के सोपान दोहे एवं कुंडलियां का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया। इस दौरान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ओकारनाथ यादव, गीतकार डा.बुद्धिनाथ मिश्र, वरिष्ठ साहित्यकार डा.राम विनय सिंह, असीम शुक्ल, शिवमोहन सिंह, पूर्व कुलपति डा.सुधा रानी पाण्डे वरिष्ट साहित्यकार हलधर, केडी शर्मा, डा.कमला पंत, नीता कुकरेती, बसंती मठपाल, डाॅली डबराल, आशा शैली, डा.कंडवाल, डा.आरपी सिंह, महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद महाराज आदि उपस्थित रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *