उत्तराखंड : मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो महीने में 591 तस्कर गिरफ्तार, 24.25 करोड़ के ड्रग्स जब्त

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ छेड़े गए विशेष अभियान में दो माह के भीतर 591 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 24.25 करोड़ रुपए कीमत के 936.56 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इस व्यापक अभियान के तहत 427 मामले दर्ज किए गए हैं।

प्रदेश में कानून-व्यवस्था और नशे के खिलाफ जारी इस अभियान की समीक्षा पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपम सेठ ने गढ़वाल व कुमाऊं रेंज के अधिकारियों सहित सभी SSP/SPs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। उन्होंने अपराधियों की धरपकड़ और लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण को लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी किए।

31 मार्च तक जारी रहेगा अभियान, गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई

मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए पुलिस ने 26 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया, जबकि 15 अभियुक्तों की अवैध संपत्ति, जिसकी अनुमानित कीमत 1.74 करोड़ रुपये है, को जब्त किया गया। अभियान की सफलता को देखते हुए इसे 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

DGP के निर्देश: अपराधियों पर कसें शिकंजा

समीक्षा बैठक में DGP दीपम सेठ ने सभी जिलों को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए:

  • एक माह का विशेष अभियान चलाकर वांछित अपराधियों, ईनामी अपराधियों और ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
  • गंभीर आपराधिक घटनाओं में लापरवाही बरतने वाले थाना व चौकी प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाए।
  • लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए थाना-वार समीक्षा की जाए।
  • पुलिस की सक्रिय उपस्थिति बढ़ाई जाए, रात्रि गश्त, पेट्रोलिंग और नाकाबंदी के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पैदल गश्त को प्राथमिकता दी जाए।

बैठक में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी

इस समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन, ADG प्रशासन/अभिसूचना ए. पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक (IG) अभिसूचना कृष्ण कुमार वी. के., IG अपराध एवं कानून व्यवस्थ नीलेश आनंद भरणे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड पुलिस के इस अभियान से साफ है कि ड्रग्स माफियाओं और संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आने वाले समय में और तेज होगी। पुलिस मुख्यालय ने जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं मादक पदार्थों की तस्करी या नशे से जुड़ी कोई सूचना मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें

 

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *