निःशुल्क होम्यापैथी चिकित्सा शिविर का कियाआयोजन।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर से गरीबों को मिलेगा लाभ-राव आफाक अली
हरिद्वार, 28 फरवरी। राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की और से ग्राम सलेमपुर में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.ब्रजेश चैबे, अस्पताल प्रभारी डा.दीपा देवी एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में डा.ब्रजेश चैबे एवं डा.दीपा देवी ने 248 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं प्रदान की। चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए राजकीय होम्योपथी चिकित्सालय के चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि महंगी चिकित्सा के इस दौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बेहद लाभकारी हो सकते हैं। इस तरह के शिविरों का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोग इसका लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि जर्मन से भारत आयी होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भारत में भी काफी लोकप्रिय है। विभिन्न रोगों के इलाज में कारगर होने के साथ होम्योपैथी चिकित्सा में खर्च भी काफी कम आता है। इसके कोई साईड इफेक्ट भी नहीं हैं। डा.ब्रजेश चैबे एव डा.दीपा देवी ने बताया कि होम्योपैथी अनेक रोगों में कारगर है। होम्योपैथी चिकित्सा से कई असाध्य रोगों का इलाज भी संभव है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से जहां गरीबों को लाभ मिलेगा वहीं होम्योपैथी के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। वार्ड ब्वाय रामकुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, हाजी इजहार आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।