Operation Sindoor on pok sindoor: पहलगाम के घावों का जवाब POK में 9 आतंकी ठिकाने तबाह

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। उस दिन खून बहा था, आज जवाब बहा है। 7 मई की सुबह से पहले ही भारत ने वो कर डाला जिसकी आहट भर से पाकिस्तान कांप उठता है—जवाबी हमला।

मिसाइलों की गूंज

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में मंगलवार आधी रात के बाद ज़ोरदार धमाकों की आवाज़ें सुनाई दीं। मुजफ्फराबाद के आसपास के पहाड़ जैसे कांप उठे हों। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाकों के फौरन बाद बिजली काट दी गई—अंधेरे में, डर की लहर में, लोग सड़कों पर निकल आए।

भारत ने जैश और लश्कर के ठिकाने उड़ा दिए

सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाया। तीन आतंकी मारे गए हैं, कई घायल हैं। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने ARY चैनल पर इसकी पुष्टि की है।

 होटल-मदरसे बंद, अज़ान बिना लाउडस्पीकर के

पाकिस्तानी खेमे में बेचैनी पहले से थी। पहलगाम के बाद से ही POK में सैकड़ों होटल बंद कर दिए गए थे, मदरसे खाली हो चुके थे। हालात ऐसे कि अज़ान भी अब लाउडस्पीकर के बगैर दी जा रही थी। जो डर था, वो अब सच हो चुका है।

 

पाकिस्तान की चेतावनी: ‘जवाब देंगे’

पाकिस्तानी अखबार Dawn की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल चौधरी ने बयान दिया है—”हम इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।” हालांकि अभी तक नुकसान का आकलन जारी है।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *