राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर कांग्रेसियों ने लिया प्रदेश में परिवर्तन का संकल्प -गुरजीत लहरी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

श्यामपुर / हरिद्वार।शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कांग्रेस पार्टी द्वारा गाजी वाली के नंद निकेतन जूनियर स्कूल में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई, इस मौके पर नंदनिकेतन जूनियर हाई स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉंग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे भी उपस्थित रही, इस मौके पर सह प्रभारी दीपिका पांडे ने महिला सशक्तिकरण, बेरोज़गारी और महंगाई पर अपने विचार रखे, कार्यक्रम में मौजूद सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में परिवर्तन का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता गुरजीत लहरी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सह प्रभारी दीपिका पांडे का हार्दिक स्वागत किया। गुरजीत लहरी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के समय में बेरोज़गारी, महंगाई बेहताशा बढ गई है, जनता बीजेपी राज़ में त्रस्त है और आने वाले चुनाव में लोगों ने परिवर्तन का मन बना लिया है, उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया।

ब्लॉक अध्यक्ष तेज सिंह पोखरियाल ने सभी मुख्य अतिथियों व स्वतंत्र सेनानियों का आभार व्यक्त करते हुए गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला। पूर्व जिला अध्यक्ष तेली राम प्रधान ने 2022 के चुनाव में परिवर्तन कर कांग्रेस की सरकार बनाने का लोगों से आह्वान किया।

कार्यक्रम में युसूफ, नंदराम टीकाराम, माया दत्त डबराल, विजेंद्र सैनी, गोपाल दत्त पपनी, चंद्रशेखर, संदीप सिंह ग्रेवाल, प्यार सिंह चौहान, रामपाल सिंह, किशन पाल सिंह, जीराज सिंह, सुनील, पोखर सिंह, बाबूराम, नरेश पाल, रतिराम, अरुण पाल, चंद्रपाल, अनिल गोयल, कृष्णपाल, चंद्रप्रकाश, अनिल गोयल आदि सदस्य मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *