NIA का आतंक पर प्रहार, कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंक से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार सुबह एनआईए की टीमों ने श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के पांच जिलों पुलवामा, कुलगाम, शोपियां, बारामूला और कुपवाड़ा में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी एक आतंकी साजिश की जांच के सिलसिले में की गई। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी या हिरासत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एजेंसी ने मौके से पांच लैपटॉप, करीब 18 मोबाइल फोन, कई डिजिटल डिवाइस और संदिग्ध वित्तीय दस्तावेज जब्त किए हैं।

जिन लोगों के घरों की तलाशी ली गई, उनमें एक शिक्षक, एक छात्रा और कुछ व्यापारी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये लोग पाकिस्तान और पीओके में बैठे आतंकी हैंडलरों से संपर्क में थे, जो वॉट्सऐप और अन्य माध्यमों के जरिये संवाद करते थे।

इससे पहले स्टेट इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (SIA) ने जम्मू संभाग के चार जिलों में 18 जगहों पर सर्च अभियान चलाया था। केंद्र शासित प्रदेश में एनआईए और एसआईए मिलकर आतंकियों के ओवरग्राउंड नेटवर्क और स्लीपर सेल्स के खात्मे की दिशा में लगातार अभियान चला रहे हैं।

पीएम मोदी का दौरा

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं, जहां वह 46,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वह दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे, जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) का हिस्सा है।

यह पुल न केवल इंजीनियरिंग का चमत्कार है, बल्कि यह कश्मीर घाटी को शेष भारत से जोड़ने वाली कड़ी साबित होगा। साथ ही, पीएम मोदी यहां से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक की नई रेल सेवा की शुरुआत भी करेंगे। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम के दौरे को “एक नए युग की शुरुआत” करार देते हुए कहा कि यह रेल संपर्क व्यापार, पर्यटन और विकास के क्षेत्र में क्रांति लाएगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *