मन की बात से लोगों का उत्साह बढ़ा रहे नरेंद्र मोदी …रविंद्रपुरी हरिद्वार।

कालेज में कालेज प्रबंध समिति व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 100वें एपिसोड के प्रसारण का आयोजन किया गया। मन की बात का 100वां एपिसोड प्रसारित होने पर श्रीमहन्त रव्रिद्रपुरी महाराज एवं काॅलेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने केक काटकर सबको बधाई दी।
कार्यक्रम में कालेज के अध्यापकों व छात्रों ने प्रधानमंत्री के मन की बात की सुनी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात में बताया कि 100वें एपिसोड को लेकर उन्हें हजारों चिठ्ठियाँ और सन्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें पढ़कर उनका मन भावुक हो गया। प्रधानमंत्री ने मन की बात के प्रथम एपिसोड को याद करते हुए बताया कि अब मन की बात एक अच्छाई पर जीत की पर्व की भांति सकारात्मकता का अनोखा पर्व बन चुका है। जिसकी प्रतीक्षा पूरा देश करता है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, वोकल फोर लोकल, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत आदि अनेकों समसामयिक मुद्दों पर विशेष प्रयास करने वाले आम जनमानस की भूरि-भूरि प्रशंसा भी की।
श्रीमहन्त रविंद्रपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए बताया कि उनका मन की बात द्वारा आम जन में आत्मविश्वास जगाने का प्रयास एक बड़े जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि मन की बात के 101वें एपिसोड पर कालेज प्रबंध समिति द्वारा प्रधानमंत्री से लाईव जुड़ने का निवेदन किया जायेगा। प्रो.बत्रा ने बताया कि काॅलेज परिवार प्रधानमंत्री के आह्वान पर सामाजिक रूप से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि अगले माह राज्य स्तर पर होने वाली वाई-20 के तहत ऋषिकेश में होने कार्यक्रम में काॅलेज की छात्रा अर्शिका का चयन होना काॅलेज के लिए गौरव की बात है। कु. अर्शिका को चयनित होने पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविंद्रपुरी महाराज द्वारा 5100 रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम में गौरव बंसल द्वारा सेल्फी प्वाईंट बनाया गया तथा गौरव बंसल, ममता, मानसी वर्मा द्वारा रंगोली बनायी गयी तथा योग की विभिन्न मुद्राओं का प्रदर्शन किया गया तथा अर्शिका द्वारा मन की बात के पहले एपिसोड से 100 वें एपिसोड तक की यात्रा को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक योग की प्रस्तुति भी दी गयी। इस दौरान मन की बात कार्यक्रम से जुड़ी बातों पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डा.मनमोहन गुप्ता, डा.तेजवीर सिंह तोमर, डा.नलिनी जैन, डा.सुषमा नयाल, मोहनचन्द्र पाण्डेय, डा.मिनाक्षी शर्मा, डा.विजय शर्मा, डा.रेणू सिंह, डा.रश्मि डोभाल, डा.लता शर्मा, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, डा.पदमावती तनेजा, हेमवती, नेहा गुप्ता, विनीत सक्सेना, प्रिंस, डा.सरोज शर्मा, डा.पल्लवी, प्रीति आहूजा, रिंकल गोयल, दीपिका आनन्द, आलोक शर्मा, संजीत कुमार, महिमा नागयान, डा.सुगन्धा वर्मा, रूचिता सक्सेना, डा.मोना शर्मा, डा.अमिता मल्होत्रा, वन्दना सिंह, शाहिन, प्रियंका, आस्था आनन्द आदि मौजूद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *