सांसद निशंक ने ली दिशा की बैठक, दिए निर्देश
हरिद्वार। केंद्रीय मंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के सीसीआर भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, जिले के सभी विधायक और तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से विभागवार सरकारी योजनाओं की प्रगति के बारे में भी जाना। सांसद निशंक ने दावा किया कि भाजपा सरकार के राज में हरिद्वार में निरंतर विकास हो रहा है। कई केंद्रीय योजनाओं में हरिद्वार जिला ऊंचे पायदान पर है। हरिद्वार पूरे विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है। विकास के जरिए इसे पूरे विश्व के मानचित्र पर कैसे लाया जाए इस पर वो काम कर रहे हैं।