उत्तराखंड:पेट्रोलिंग के दौरा बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत

टनकपुर से मथुरा जा रही 05022 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो गया। यहां पेट्रोलिंग के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के गैंगमैन और ठेकाकर्मी की मौत हो गई। इस घटना के बाद से रेलकर्मियों और पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

ऊधम सिंह नगर के खटीमा में पेट्रोलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया । यहां टनकपुर से मथुरा जा रही 05022 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से खटीमा निवासी ट्रैक मैंटेनर (गैंगमैन) अमरजीत सिंह राणा (27) पुत्र श्याम सिंह राणा और पीलीभीत के बरखेड़ा निवासी ठेकाकर्मी शिवा कुमार (20) पुत्र इतवारी लाल की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि गैंगमैन अमरजीत सिंह राणा और ठेकाकर्मी शिवा कुमार सुबह रेलवे गेट नंबर 15 और 16 के बीच पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान वो टनकपुर से आ रही टनकपुर-मथुरा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेन के साथ घिसटते हुए करीब 100 मीटर दूर तक चले गए जिस से उनकी मौत हो गई।

रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को हादसे की जानकारी ट्रेन के रूकने के बाद मिली। इस घटना के बाद से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ रवि शुक्ला और सत्रह मील चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया। यहां दोनों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रैक के किनारे पड़े हुए थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *