जौनसार-बावर के लाल जुबिन नौटियाल ने लॉन्च किया “Himalayan Pulse” उत्तराखंड के कलाकारों को मिलेगा प्लेटफार्म

देहरादून।देवभूमि उत्तराखंड की पवित्र धरा से निकले और बॉलीवुड के विश्वप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल ने एक बार फिर अपने कर्मों से यह साबित कर दिया है कि असली सफलता वही है, जो अपनी जड़ों और समाज से जुड़ी रहे।

जौनसार-बावर के इस लाल ने हाल ही में अपने नए म्यूजिक लेबल “Himalayan Pulse” का भव्य शुभारंभ किया — एक ऐसा मंच जो विशेष रूप से उत्तराखंड और संपूर्ण हिमालयी क्षेत्र की प्रतिभाओं को समर्पित है।

Screenshot 2025 11 06 17 35 36 94 7352322957d4404136654ef4adb64504

जुबिन नौटियाल ने अपने इस नए प्रोजेक्ट के माध्यम से स्पष्ट संदेश दिया कि अब पहाड़ के कलाकारों को पहचान के लिए मैदानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “इस पहाड़ के लिए कुछ भी करूँ, कम है। ये मेरी मातृभूमि है, मेरे संगीत की जड़ें यहीं से निकली हैं।”

“Himalayan Pulse” सिर्फ एक म्यूजिक लेबल नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक आंदोलन है — जो उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, परंपरा, बोली-बानी और लोकसंगीत को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य स्थानीय गायकों, गीतकारों, संगीतकारों और वादकों को वह पहचान दिलाना है, जिसके वे लंबे समय से हकदार हैं।

jubin nautoyal 2

कार्यक्रम के दौरान जुबिन नौटियाल के पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता राम शरण नौटियाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने पुत्र की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास उत्तराखंड के युवाओं के लिए नई प्रेरणा बनेगा और उन्हें अपने हुनर को दुनिया के सामने लाने का अवसर प्रदान करेगा।

jubin nautoyal 1

देवभूमि की घाटियों से लेकर जौनसार-बावर के ऊँचे पर्वतों तक, अब हर सुर में गूँजेगी “Himalayan Pulse” की गूंज, एक ऐसी संगीतमयी धड़कन, जो पहाड़ की आत्मा को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाएगी।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *