खटीमा तुषार हत्याकांड: मुख्य आरोपी हाशिम पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
खटीमा (ऊधम सिंह नगर): खटीमा में युवक तुषार शर्मा हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम को पुलिस ने जोरदार मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। झनकट क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे में छिपे आरोपी को पकड़ने के दौरान हुई गोलीबारी में हाशिम के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे गुप्त सूचना मिली कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी हाशिम झनकट स्थित ईंट भट्ठे में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में कोतवाल विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की। टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी कर ली।
आरोपी ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और कार्रवाई का विरोध किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें हाशिम को दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है। इससे हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के नाम और पूरे घटनाक्रम के महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा होने की उम्मीद है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि बीते 12 दिसंबर की रात खटीमा रोडवेज बस स्टेशन के पास पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में हुए संघर्ष में तुषार शर्मा (24) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया था और आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया था। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
