पत्रकार तनुज वालिया नहीं रहे।
श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
हरिद्वार। हरिद्वार के तेजतर्रार पत्रकारों में शुमार प्रेस क्लब के पूर्व कोषाध्यक्ष तनुज वालिया का बीती रात ह्रदय गति रुक जाने से निधन हो गया। गमगीन माहौल में उन्हें सोमवार को कनखल स्थित श्मशान घाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तनुज को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।
जगजीतपुर में रहने वाले तनुज वालिया इन दिनों ईटीवी भारत के लिए पत्रकारिता कर रहे थे । वह इससे पूर्व अमर उजाला दैनिक जागरण हिंदुस्तान ईटीवी सहित कई जाने-माने संस्थानों के साथ जुड़े रहे ।
बीती रात तबीयत बिगड़ जाने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान हृदय गति रुक जाने से तनुज वालिया का निधन हो गया । वह करीब 45 वर्ष के थे। कनखल स्थित श्मशान घाट में इकलौते पुत्र रूद्र वालिया ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी । उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए विधायक ज्वालापुर रवि बहादुर पूर्व विधायक संजय गुप्ता महापौर अनीता शर्मा अशोक शर्मा पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर संजय पालीवाल भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा पूर्व मेयर मनोज गर्ग व्यापारी नेता कैलाश केसवानी पार्षद दल के भाजपा नेता सुनील गुड्डू अनिरुद्ध भाटी अनिल वशिष्ठ कमल बृजवासी अनुज ठेकेदार डॉ विशाल गर्ग राजेश शर्मा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रवण झा, महामंत्री अश्विनी अरोड़ा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह एडीएम बीएस बुदियाल एसडीएम पूरण सिंह राणा समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।