उत्तराखंड में दिनदहाड़े बड़ी लूट, कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर लूटा

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे तीन बदमाशों ने एक होटल कारोबारी के घर में घुसकर उनकी बेटी को बंधक बना लिया और लाखों की लूट को अंजाम दिया।

घर से नकदी, जेवर और रिवाल्वर ले गए बदमाश

बताया जा रहा है कि शिवालिक नगर के टी क्लस्टर में रहने वाले होटल कारोबारी कुलवीर चौधरी सुबह पार्क में टहल रहे थे और उनकी बेटी घर पर अकेली थी। इसी दौरान तीन बदमाश घर में घुस आए और असलहे की नोक पर उनकी बेटी को डरा-धमकाकर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने पूरे घर को खंगाला और घर से 2200 रुपये नकद, जेवरात और एक लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर फरार हो गए।

लूट के बाद बदमाश कारोबारी की कार लेकर भाग निकले, जिसे उन्होंने बाद में हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर छोड़ दिया। पिता के घर लौटने पर बेटी ने पूरी आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस की टीमें तलाश में जुटीं

वारदात की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकाबंदी भी की, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *