उत्तराखंड: देहरादून और उत्तरकाशी के दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह

देहरादून: गृह मंत्री अमित शाह देहरादून और उत्तरकाशी जिले के भ्रमण पर आ सकते हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। DGP अभिनव कुमार  गृह मंत्री, भारत सरकार के प्रस्तावित जनपद उत्तरकाशी व देहरादून भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली गयी।

बैठक के दौरान माननीय गृह मंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिदेशक महोदय ने कहा कि सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े। साथ ही माननीय गृह मंत्री जी की प्रस्तावित समीक्षा बैठकों की तैयारी समय से पूरी करने, ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु भी निर्देशित किया।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *