होली मिलन समारोह मनेगा 4 मार्च को
हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट (रजि0)हरिद्वार इकाई के शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह को लेकर संगठन की एक बैठक मध्य हरिद्वार स्थित होटल जगत इन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप के द्वारा की गई, संचालन संगठन के जिला महामंत्री कमल अग्रवाल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बैठक में सम्मिलित हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ आगामी होली मिलन समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह को लेकर विचार विमर्श करने के उपरांत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। संगठन के जिला महामंत्री कमल अग्रवाल ने संगठन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन का यह कार्यक्रम बड़ा ही भव्य होने वाला है। जिसमें विभिन्न स्कूलों के अनेकों बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ साथ हंसी ठिठोलियां भी पेश की जायेगी और कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली जायेगी। कार्यक्रम में शहर के संतगणों, सभी राजनैतिक दलों के नेताओ, सामाजिक कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। जिसको लेकर संगठन के हर सदस्य को तैयारियों में अपना सहयोग करना होगा, जिससे कार्यक्रम सुंदर और भव्यता के साथ संपन्न हो सके।
संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि संगठन के हर सदस्य में एकता होनी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि संगठन का हर पदाधिकारी व हर सदस्य एक परिवार के सदस्य की तरह है और इस परिवार को एकजुट करने के लिए आपसी तालमेल होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि होली मिलन का कार्यक्रम समाज में एक प्रेम का संदेश देने का काम करता है और इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से हम एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियों को भी बांटते हैं।
संगठन के संयोजक मनोज सैनी ने कहा कि संगठन को चलाने के लिए जागरूकता सबसे बड़ी चीज है। संगठन की हर छोटी-बड़ी गतिविधि से संगठन को मजबूती मिलती है। इसलिए संगठन के हर एक सदस्य को सक्रिय रहकर संगठन के प्रति समर्पित रहकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता के जगत में कई तरह की चुनौतियां हमारे सामने आती रहती हैं जिसके लिए हम संगठित होकर हर चुनौती को जवाब दे सकते हैं, हर मुश्किल का हल निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा क़ी आगामी 4मार्च कों शपथ ग्रहण एवं होली मिलन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित रहे संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में मुख्य रूप से महेंद्र कुमार वर्मा, रितिक कुमार, बबली त्यागी, दीपक मदान, गगन शर्मा, दिलीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, तेजस्वी गुप्ता, मुमताज आलम खान, प्रमोद कुमार, उपासना तेश्वर, आफरीन बानो, मनीष कुमार पाल, कमल मिश्रा, हरिवंश प्रसाद, अमित वर्मा, धर्मराज, प्रवेश राय, राजेश कुमार आदि लोग सम्मिलित रहे।