उत्तराखंड में बारिश से बड़ी जनहानि, प्रदेश भर में अब तक 35 की मौत, जानिए…
देहरादून ब्यूरो…
उत्तराखण्ड / देहरादून। प्रदेश में 02 दिन से हुई आफत की बारिश ने प्रदेश भर में भारी जानमाल का नुकसान किया है। प्रदेश भर में बारिश के कहर से अब तक अलग-अलग जगहों पर 35 मौत हो चुकी हैं। सचिव आपदा प्रबंधन एस मुरुगेशन ने बताया कि 02 दिन में प्रदेश में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को नैनीताल जिले के रामगढ़ में धारी तहसील के डोसा पानी और तीसा पानी में बादल फटने से मजदूरों की झोपड़ी पर रिटेनिंग दीवार गिर गई, जिसमें 07 लोग मलबे में दब गए, उधर कैराना में झोपड़ी पर पत्थर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है, चंपावत जिले में भी भूस्खलन से एक व्यक्ति की मौत हुई है, बाजपुर में गड़री नदी में बह जाने से किसान रामदत्त का शव मिला है। टनकपुर में भारी बारिश के बाद सैलाब में फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली गई है। सेना ने 65 लोगों को बचाया है। अल्मोड़ा जिले में दो बच्चे मलबे में दब गए थे जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। गर्म पानी में भारी बारिश के चलते हाईवे के निर्माण का काम कर रहे 02 मजदूर हमशूज़ान और इमरान की भी मौत हो गई है। प्रदेश भर में राहत और बचाव कार्य किए जा रहे हैं।