सरकारी नौकरी : 1544 पदों पर भर्ती, कल से करें आवेदन

सरकारी नौकरी : 1544 पदों पर भर्ती, कल से करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक (सहायक शिक्षक) एलटी ग्रेड के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। 1,544 सहायक शिक्षक पदों के रिक्त स्थान भरने के लिए भर्ती निकाली है।

भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 22 मार्च से आवेदन कि प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। तथा आवेदन करने कि अंतिम तिथि 12 अप्रैल निर्धारित किया गया है। आवेदन में त्रुटि होने पर सुधार के लिए 16 अप्रैल – 18 अप्रैल कि तिथि तय कि गई है। इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC कि आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं । इस भर्ती के लिए जुलाई 2024 में परिक्षा आयोजित किया जाएगा।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कक्षा 10वीं या 12वीं की शिक्षा उत्तराखंड में पूरी की हो या उत्तराखंड का निवासी हो।
  • उम्मीदवारों के पास बीएड या (बीए, बीएड या बीएससी बीएड) + UTET या CTET पेपर- II पास के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

फीस :

  • सामान्य, OBC : 300 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, PWD, EWS : 150 रुपये।

आयु सीमा :

  • 21 से 42 वर्ष तक (नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट).

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा.
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन.
  • मेडिकल टेस्ट.

एग्जाम पैटर्न :

इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण योग्यता, संबंधित विषय (गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन) शामिल होंगे।

सैलरी :

  • 44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रतिमाह।

ऐसे करें आवेदन :

  • यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
  • भर्ती अनुभाग पर जाएं और सहायक शिक्षक (LT) रिक्ति अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरें।
  • जरूरी डिटेल्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

सरकारी नौकरी : 1544 पदों पर भर्ती, कल से करें आवेदन

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *