गीता प्रसाद गैरोला बने नरेंद्र मोदी विचार मंच के कालिंदी मंडल अध्यक्ष

उत्तरकाशी/नौगांव: नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड प्रदेश ने यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नौगांव ब्लॉक खरादी अंतर्गत कालिंदी मंडल के नए अध्यक्ष के रूप में गीता प्रसाद गैरोला की नियुक्ति की घोषणा की है। संगठन की इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से क्षेत्र में मोदी जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष गीता प्रसाद गैरोला ने संगठन के प्रदेश नेतृत्व द्वारा व्यक्त विश्वास के लिए हार्दिक आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और संगठन की नीतियों के अनुरूप कालिंदी मंडल को मजबूत बनाने के लिए पूरी निष्ठा व समर्पण से कार्य करूंगा।

युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा समाज के हर वर्ग को संगठन से जोड़ना तथा क्षेत्र के विकास में योगदान देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गैरोला की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इसे मंडल के लिए नई ऊर्जा का संचार बताया।

इस अवसर पर निम्न पदाधिकारियों ने नव नियुक्त अध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं:

  •  संगीता रावत, मंडल अध्यक्ष, बड़कोट
  • प्रकाश रतूड़ी, प्रदेश प्रवक्ता एवं गढ़वाल मंडल प्रभारी
  • राकेश थपलियाल, प्रदेश महामंत्री (संगठन)
  • भागवत सेमवाल, जिला अध्यक्ष, रवाई घाटी

स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी इस नियुक्ति को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। सभी ने एक स्वर से कहा कि श्री गीता प्रसाद गैरोला की सक्रियता और जनसंपर्क से कालिंदी मंडल में संगठन न केवल मजबूत होगा बल्कि आगामी सभी कार्यक्रमों को नई गति मिलेगी।

नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड प्रदेश ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि नए मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एकजुट होकर संगठन को और विस्तार दें तथा उत्तराखंड की संस्कृति, विकास एवं राष्ट्रहित के कार्यों में सक्रिय योगदान करें।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *