उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत और दो गंभीर रूप से घायल

लालकुआं: रुद्रपुर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार देर रात लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुक्तिधाम, पुराने सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास एक भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक निजी कंपनी के दूध वाहन की 18-टायर ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दूध वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि वाहन में सवार दो अन्य लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक और घायलों की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूध वाहन का चालक एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश में आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन में सवार तीनों लोग अंदर फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दो घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन एक युवक करीब आधे घंटे तक वाहन में फंसा रहा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के कारण बरेली रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे में खुलवाया। मृतक को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल कर वाहन को काटा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस कर रही है जांच

मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली की महिला उप निरीक्षक अंजू यादव ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और यातायात को सुचारू कराया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मृतक और घायलों की पहचान कर रही है और घटना की जांच में जुट गई है।

हादसों का हाईवे

गौरतलब है कि लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले एक महीने में चार बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है और कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह हाईवे टू-लेन है और दोनों तरफ घना जंगल होने के कारण काफी अंधेरा रहता है। यहां सड़क सुरक्षा के लिए कोई लाइटिंग या अन्य उपाय नहीं किए गए हैं, जो लगातार हो रहे हादसों का प्रमुख कारण बन रहे हैं।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *